Free Gas Cylinder Booking Kaise Kare

Free Gas Cylinder: आज मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ कि आप लोग Free Gas Cylinder Booking Kaise Kare. Coronavirus महामारी के कारण Indian Government ने 3 महीने तक Free Gas Cylinder देने को कहा है। और आपको हम यही बताने वाले है कि ये जो Free Gas Cylinder योजना है इसका लाभ किस - किस को मिलेगा। ये सब जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढिये- फ्री सिलेंडर कैसे बुक करें?

Free Gas Cylinder Booking: Free LPG Refill kaise Apply kare?, Coronavirus ki wajah se free gas cylinder kaise le? ये सभी जानकारी आपको आज मैं बहोत ही detail में बताउगा।

जैसा कि आप सब जानते ही है कि Coronavirus की वजह से देश मे 21 दिन का Lockdown चल रहा है। देश ही क्यों पूरी दुनिया मे Lockdown चल रहा है। तो ऐसी को देखते हुए माननीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के गरीब परिवारों को Free Gas Cylinder Refill देने को कहा है।

    Free Gas Cylinder का वितरण 3 Aprail 2020 से चालू भी हो चुका है। चलिए आपको बताते है कि ये लाभ किन लोगों को मिलने वाला है-


    Free Gas Cylinder किन परिवारों को मिलेगा

    हम आपको बताते है कि ये लाभ आपको मिलेगा या नही। तो ये जो Free Gas Cylinder योजना है इसका लाभ सिर्फ PMUV यानी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के Customers को ही दी जाएगी। अगर आप भी LPG खाताधारक है और आपने PMUV के तहत Gas Connection लिया है तो आपको ये लाभ मिलेगा और कैसे आप Free Gas Cylinder Booking कर सकते है इसके बारे में जान लीजिए-

    इसे भी पढ़े- Arogya Setu Kya Hai ? Aarogya Setu App Uses in Hindi | Puri jankari

    इसे भी पढ़े- UP New Ration Card List 2020: Download यूपी राशन कार्ड नई सूची 2020 BPL / APL

    इसे भी पढ़े- 1 मिनट में पता लगाए आधार कार्ड में कौस सा मोबाइल नंबर जुड़ा है?

    Free LPG Gas Booking के लिए क्या करना पड़ेगा

    Free Gas Cylinder पाना चाहते है तो इसके लिए आपको फ्री गैस सिलिंडर रिफिल के लिए आवेदन करना पड़ेगा। आप लोग फ्री गैस के लिए आवेदन IVR, SMS, Online या फिर गैस एजेंसी पर जाकर भी कर सकते है। अब आपको बताते है कि आपको फ्री गैस मिलेगा कैसे-




    Free Gas Cylinder Refill Process

    Free Gas Cylinder पाने के लिए आपको सबसे पहले Gas Refill Apply करना है। गैस रिफिल आवेदन करने के बाद आपके Registered Bank Account में गैस रिफिल की राशि 2-3 दिन में आपके Bank account में भेज दी जाएगी।

    जब आपके Bank Account में ये राशि Deposit कर दी जाएगी तो आपके Bank Account में Register Mobile Number पर और आपके Gas Conection में Register mobile number दोनो पर एक Confirmation massege आ जाएगा। आप इन पैसों को निकाल कर गैस रिफिल ले सकते है।

    इसी प्रकार आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 3 फ्री गैस सिलिंडर दिए जाएंगे। आप 15 दिन बाद दूसरे सिलिंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं। 2-3 दिन बाद आपके bank account में ये राशि भी भेज दी जाएगी। जब तक आप गैस सिलिंडर प्राप्त नही कर लेते आपको अगले सिलिंडर की राशि नही ट्रांसफर की जाएगी।

    Gas Connection के साथ अपना Mobile Number कैसे जोड़े
    फ्री गैस सिलिंडर बुकिंग: अगर आपका मोबाइल नंबर आपके गैस कनेकशन के साथ जुड़ा हुआ है तो डायरेक्ट गैस बुकिंग नंबर पर कॉल करके या फिर संदेश भेज कर अपना गैस सिलिंडर बुकिंग कर सकते है। अगर नहीं जुड़ा तो इसके लिए भी आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है।

    गैस कनक्शन के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको गैस सिलिंडर बुकिंग नंबर पर कॉल करना पड़ेगा आपको ये गैस बुकिंग नंबर आपको गैस एजंसी पर मिल जाएगा आप वहां से ले सकते हैं

    फिर इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपसे आपकी ग्राहक संख्या पूछी जाएगी जो कि आपकी गैस कनेक्शन कि बुक पर मिल जाएगा और आपके डिस्टीब्यूटर का नंबर पूछा जाएगा वो भी आपके गैस कनेक्शन कि बुक पर मिल जाएगा। इतना करने के बाद आपके गैस कनेक्शन के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा जाएगा।

    अब आपको गैस बुकिंग नंबर पर फिर से कॉल करना है और आपको गैस सिलिंडर बुकिंग करने के लिए 1 दबाने को बोलेगा आपको 1 दबा देना है और आप ध्यान से सुन लेना कि कौन सी बात दबाने को बोला जा रहा है ज्यादा तर 1 ही बोलते है। इसके बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

    Free wala gas cylinder kaise milega | free gas booking kaise kare




    Free Gas Cylinder Government Announcement

    आप लोग Government Announcement पढ़ सकते है इस Image पर English में और जिनको English नही आती उनके लिए मैं ऐसे हिंदी में ट्रांसलेट कर दूँगा-

    Free Gas Cylinder Booking Kaise Kare | फ्री सिलेंडर कैसे बुक करें

    फ्री गैस सिलिंडर बाटने की योजना - हिंदी में


    1. Eligible Customer - प्रधानमंत्री उज्वला योजना ( PMUY ) के सभी ग्राहक और जिन्होंने PMUY के लिस्ट से हटने के लिए आवेदन किया था और लेकिन किसी कारणवश उनका आवेदन पूरा नही हो पाया है , वो सभी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है ।
    2. Advance To PMUY Customers - OMCs के द्वारा पहली किश्त आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी और इसी के साथ आपके पिछले सब्सिडी का हस्तांतरण भी देखा जाएगा । यह राशि आपके खाते में 2 से 3 दिनों में पहुंच जाएगी ।
    3. Advance Transfer & Communication - अग्रिम राशि खाते में पहुचने के बाद ग्राहक को एक संदेश भेजा जाएगा और फ्री गैस सिलेंडर बुकिंग का लाभ उठाने को बोला जाएगा ।
    4. Refill Boking - सिलेंडर बुकिंग के लिए PMUY ग्राहक IVRS, Mobile App, Paytm , Whatsapp इत्यादि का उपयोग कर सकता है।
    5. Counter Booking - अगर आपका मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन से लिंक नही है तो आप एजेंसी जाकर इसके लिए फॉर्म भर सकते है ये कार्यवाही एजेंसी द्वारा तुरंत की जाएगी ।
    6. Refill Delivery - ग्राहक सिलेंडर की प्राप्ति के समय RSP Amount देकर गैस को प्राप्त कर लेंगे । ताकि डिस्ट्रीब्यूटर को ये सर्विस मेंटेन करने में कोई दिक्कत न हो ।
    ग्राहक को गैस सिलेंडर बुकिंग करते समय रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी भेजा जाएगा अगर Refill Delivery लेते समय ओटीपी के बारे में पूछा जाए तो ओटीपी बताना अनिवार्य होगा ।

    इसे भी पढ़े- Arogya Setu Kya Hai ? Aarogya Setu App Uses in Hindi | Puri jankari

    इसे भी पढ़े- UP New Ration Card List 2020: Download यूपी राशन कार्ड नई सूची 2020 BPL / APL

    इसे भी पढ़ें- Ghar baithey paise kaise kamae | how to earn mony online at home


    Conclusion - Free Gas Cylinder

    Free Gas  Cylinder Booking Kaise Kare, Free Gas ka labh kise milega, Free gas ke liye apply kaise kar sakte hai ये सभी जानकारी हमने आपको प्रदान की है। आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो comment में बता सकते है। और इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो तक पहोचाओ ताकि वो लोग भी फ्री गैस सिलिंडर का फायदा उठा सके।

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post