आज हम जानेगें की Blogger Blog या Website पर Table Of Contents कैसे Add करें? पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ सकते हैं.

Table Of Contents एक Blog या Website के लिए बहोत जरूरी होता है. Table of Content SEO (Search engine optimization) के लिए बहोत जरूरी हैं. 

अगर आप अपने Blog/Website में Table Of Content लगाएंगे तो आपके Blog Post के Rank होने के ज्यादा chance होते हैं. Wordpress पर तो इसे add करना आसान हैं, आपको बस एक plugin install करना होता है और आपका काम हो गया. 

लेकिन Blogger पर Table of Content को add करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है, मैं आपको details में पूरी जानकारी दूँगा.

    Table of Contents क्या हैं?

    जब भी हम किसी बड़ी Website पर visit करते हैं, तो आपने देखा होगा कि Post/Article में जितनी भी Heading और SubHeading एक ही जगह पर दिखाई देती हैं. 

    इससे ये फायदा होता है कि आपको जिस भी बारे में जानकारी चाहिए, उस Heading पर click कर देना होता हैं. इसके बाद आप उसी Paragraph पर पहोच जाओगे. 

    Table of Contents की वजह से visitors को बड़े - बड़े article/posts नही पढ़ने पड़ते. Blog में table of contents add करने से आपका blog/website user friendly बन जाता है.

    इसकी वजह से ऐसे Article या Blog Posts Search Engine पर ज्यादा rank होते हैं.

    Blogger के Blog Post पर Table of Contents (ToC) कैसे Add करें? पूरी जानकारी 2021

    Blog Post में Table of Contents कैसे Add करें?

    Blogger Blog/Website में Table of Contents Add करने के लिए आपको अपने Blog पर कुछ Html Code Add करने पड़ेगे.

    Table of Contents Html Code for Blogger कौन - कौन से हैं? और कहा - कहा पर Add करना होगा इसके लिए आपको Step by Step समझना होगा.

    1- Step: Login Blogger (Dashboard)

    सबसे पहले अपने Blog/Website के Dashbord पर जाना हैं.

    2- Step: Go to Theme

    अब आपको Theme के Option पर Click करना हैं.

    3- Step: Go to Edit Html

    अब आपको Edit Html पर Click करना हैं.

    4- Step: Find (Search) </head>

    अब आपको </head> ढूंढना (Find) हैं, और नीचे दिया गया Html Code </head> के ऊपर Paste करना हैं.

    Blogger के Blog Post पर Table of Contents (ToC) कैसे Add करें? पूरी जानकारी 2021

    1. Copy Html Code


    5- Step: Find (Search) ]]></b:skin>

    अब आपको ]]></b:skin> ढूंढना (Find) हैं, और नीचे दिया गया Html Code ]]></b:skin> के ऊपर Paste करना हैं.

    Blogger के Blog Post पर Table of Contents (ToC) कैसे Add करें? पूरी जानकारी 2021

    2. Copy Html Code

    6- Step: Replace Code

    अब आपको <data:post.body/> ढूंढना (Find) हैं, और नीचे दिया गया Html Code <data:post.body/> के साथ Replace कर देना हैं.

    Blogger के Blog Post पर Table of Contents (ToC) कैसे Add करें? पूरी जानकारी 2021

    3. Copy Html Code

    7- Step: Save Theme

    तीनो Html Code Paste कर देने के बाद Save कर देना है. 

    8- Step: Add Code in Post/Article

    अब आपको अपने सभी Post/Articles में जिस भी जगह पर Table of Contents Add करना चाहते हैं. 
    नीचे दिया गया Html Code उसी जगह पर Paste करना हैं.

    4. Copy Html Code

    9- Step: Add Code End of the Posts

    अब ये आखरी Html Code आपको अपने सभी Post/Article के Last (End) में Past करना पड़ेगा.

    5. Copy Html Code

    Note- आपको Code Number 1 - 2 - 3 सिर्फ एक बार Add करना पड़ेगा. और Code Number 4 - 5 आपको अपनी सभी Post/Article में Add करना पड़ेगा.

    How to Add Table of Contents in Blogger Hindi


    Table of Contents Not Working Problem in Blogger

    अगर आपके Blog Post/Article पर Table of Contents Work नही कर रहा है, तो इसके क्या - क्या कारण हो सकते हैं?

    1- आपके Blog Post पर Contents लिखा हुआ दिख रहा होगा, लेकिन Post/Article में जो Heading हैं वो Show नही हो रही होंगी. 
    • तो ऐसे में आपने Blog Post पर जितनी भी Headings Create कर रखी है, उनको Sub Heading बनाना होगा.
    • Post को Html View पर Click कर के अपने Headings को H3 कर देना हैं.
    Blogger के Blog Post पर Table of Contents (ToC) कैसे Add करें? पूरी जानकारी 2021

    2- अगर अभी भी Table of Contents में Heading Show नही हो रही है.
    • तो ऐसे में Theme में Edit Html पर जाकर देखना है कि आपके Theme में <data:post.body/> दो जगह पर होगा.
    • अगर दो जगह पर <data:post.body/> है, तो आपने जो Html Code इसके साथ Replace किया था. 
    • उसको यहा से Remove कर लेना है, और दूसरे वाले <data:post.body/> के साथ Replace कर देना हैं.

    सिर्फ इतना करने के बाद Table of Contents Not Working Problem Solve in Blogger हो जाएंगी.


    निष्कर्ष (Conclusion)

    आपको यह जानकारी Blogger Blog पर 'Table of Contents' कैसे Add करें? कैसी लगी Comments में जरूर बताएं. साथ ही अगर आपको कोई परेशानी हो रही हों Blogging से Related तो आप मुझे Instagram (Instagram Id- Techonly99) पर Dm कर सकते हैं.

    साथ ही हमारा Youtube channel (Techonly99) अगर आपने अभी तक Subscribe नही किया तो, Subscribe कर लीजिए. यहाँ आपको Blogging, Adsense & Seo से Related content देखने को मिलेगा.

    17 Comments

    Comments any problem & advice

    1. link mai galat spelling likhi hai blogger ke

      ReplyDelete
    2. Dear Sir, Mera Nam Goutam paswan hai. Me Aap k blog or U-tube channel bahut lambe time se dekh raha hun . is too great sir.
      sir rally aap ka blog content supr-se-uper hai .
      lagta hi nai h ki blogger pr hai , or likhne k style bhi super hai .

      Dear Sir pleas ek short tutorial bnaiye Topic :- Kyeword ko content me kese use kre ,
      thank you sir.
      aapka tutorial Video bahut hi informatics rehta h .

      ReplyDelete
    3. Sir ye kon sa theme/Temples hai ?

      ReplyDelete
    4. Hello sir
      आपको फॉलो करके मैंने एक साइट बनाई है जरा चेक कर के बताइए इसमें क्या कमी है प्लीज
      https://ndtachnical.blogspot.com/

      ReplyDelete
      Replies
      1. सब ठीक है बस Privacy policy & disclaimer page create कर लो।

        Delete
    5. bhai apaki is website ki earning kitani hai

      ReplyDelete
    6. Mene kiya lekin mere post me sirfh contain show ho raha he

      ReplyDelete
    7. Laptop me kaise add kare
      Please sir bataiye.

      ReplyDelete
    8. Bro mera site Adsense approval nhi Mila hain http://gkinassamese.com Kia karu main.

      ReplyDelete
    9. bahi 2 number ka ]]> find( search) me nahi mil raha kya karu

      ReplyDelete
    10. How to add Table of Contents in Blogger / Blogspot (ब्लॉगर/ब्लॉगस्पॉट में विषय-सूची कैसे जोड़ें) - Full Information in Hindi https://techyycatch.blogspot.com/2021/10/how-to-add-table-of-contents-in-blogger.html

      ReplyDelete
    11. Bhai aapna theme ka full name bata sakte hoo kiya

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post