आज हम जानेगे Best 5G Mobile Phones Under Rs 20,000 in India, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएंगी. अगर आप एक Smart Phone लेना चाहते है वो भी 5G Connectivity के साथ और आपका Budget Rs 20,000 तक है. तो आप इन Smartphone को ले सकते हैं.

Indian market में मिलने वाले Best 5G Smartphone Under ₹20,000 की List मैं आप लोगो के लिए लाया हूं, साथ ही इन सभी Smart phones की details & specifications भी बताउगा.

आज हमारा देश Technology के मामले में आगे बढ़ रहा हैं. 5G Connectivity जल्दी ही आने वाली है, ऐसे में सभी लोग चाहते है कि वो 5G mobile phone का उपयोग करें क्योकि यह बहोत ही Faste होगा.

Best 5G Mobile Phones Under Rs 20,000 in India: Mi 10i, Realme X7, Realme Narzo 30 Pro, and More

Best 5G Smartphones Under ₹20,000 in India

जितने भी Smartphones के बारे में मैं आपको बताउगा वो सभी अच्छे Brand के Mobile phone हैं, लोगो का इन Brands ने दिल जीत लिया हैं. ऐसे में आप लोग भी इन पर भरोसा कर सकते हैं. 

अब जानते है- Best Mobile Phones Under ₹20,000 in India:

Xiaomi Mi 10i 5G Smartphone

Xiaomi Mi 10i (Review) को इस साल की शुरुआत में India में Launch गया था. Mi 10i 5G Smartphone को 6.67 Inch Full HD + DotDisplay के साथ 120Hz refresh rate और Front & Back पर Corning Gorilla Glass 5 protection के साथ Launch किया गया है. इसमे Qualcomm Snapdragon 750G chipset, के साथ Adreno 619 GPU जोड़ा गया हैं.

Mi 10i Smartphone 8GB Ram और 128GB onboard storage के साथ आता है. यह IP53 Rating के साथ Dual Stereo Speakers के साथ आता है, जो इसे splash-proof है. 

Camera के मामले पर, Mi 10i में 108-MP Samsung HM2 primary sensor के  साथ एक 8-MP ultra-wide-angle lens और 120-degree FoV, एक 2-megapixel macro lens और 2-megapixel depth sensor, के साथ Quad Camera Setup देखने को मिलता है. 

Xiaomi Mi 10i 5G में selfie और video calling के लिए 16-megapixel front camera मिलता हैं.

Mi 10i Smartphone 33W fast charging support के साथ 4,820mAh की Battery आती है। Connectivity के मामले पर, Mi 10i में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, GLONASS, dual-SIM support और एक USB Type-C port दिया गया है. यह Best 5G Smartphone in India हैं.

Xiaomi Mi 10i 5G Price in India

India में Xiaomi Mi 10i 5G की कीमत 6GB Ram और 64GB Storage वाले Base Variant के लिए 20,999 रुपये है. 

6GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 128GB Storage वाले अन्य दो models की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है.


Realme X7 Smartphone

Realme X7 Smartphone 4 फरवरी, 2021 को India में Launch किया गया था. यह Smartphone MediaTek Dimensity 800U processor के साथ आता है. 

Realme X7 Smartphone 6GB / 8GB RAM के साथ-साथ 128GB UFS 2.1 Storage विकल्प के साथ है. इसमे 6.44-इंच फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले है. 

Realme X7 में LED Flash के साथ 64-MP प्राइमरी लेंस + 8-MP अल्ट्रा-वाइड लेंस 119-डिग्री FoV + 2-MP मैक्रो शूटर के संयोजन के साथ है. 

आगे की तरफ, स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-MP कैमरा सेंसर मिलता है. Realme X7 में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. हैंडसेट को 503 सुपरडार्ट चार्ज तकनीक के साथ 4,310mAh की बैटरी दी गई है.  Realme UI के साथ Android 10 पर चलता है.

Realme X7 5G Price in India

Realme X7 5G Smartphone की कीमत 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 19,999 रुपये है. 

Realme Narzo 30 Pro

Realme Narzo 30 Pro हाल ही में India में 5G Connectivity के साथ Launch किया गया था. यह Smartphone 6.5 इंच के Full Hd + IPS LCD जैसे Highlighted Features के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है. 

हुड के तहत, स्मार्टफोन एक मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज है. स्मार्टफोन को 5,000Mh की बैटरी के साथ 30W चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी के माध्यम से Power दिया जाता है. 

सॉफ्टवेयर के मामले पर, यह एंड्रॉइड 10-आधारित Realme UI पर  चलता है. Realme Narzo 30 pro भी सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. पीछे की ओर, इसमें 8MP f / 1.8 प्राइमरी कैमरा और 8MP f / 2.3 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो पंच-होल कटआउट के साथ आता है.

Realme Narzo 30 Pro Price in India

Narzo 30 Pro 5G को India में 6GB + 64GB Storage की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.


Moto G 5G Smartphone

Moto G 5G Smartphone को India में एक किफायती Smartphone के रूप में Launch किया गया है और यह 20,000 रुपये की कीमत में आता है. 

इस Smartphone को 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो इसके स्टॉक वर्जन में एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. हैंडसेट डिवाइस को अनलॉक करने के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आता है. 

Moto G 5G में एक 6.7-इंच फुल-एचडी + डिस्प्ले है जो एक पंच-छेद कटआउट को प्रदर्शित करता है. फोन को IP52 रेटिंग के साथ स्प्लैश भी मिलता है. हुड के तहत, स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 850 चिपसेट होता है. 

उपयोगकर्ता हाइब्रिड सिम स्लॉट का उपयोग करके 1TB तक की जगह का विस्तार भी कर सकते हैं. Moto G 5G में रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 

रियर कैमरा सेंसर में एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 2-मेगापिक्सल का लेंस है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सेल कैमरा है।

Related Post

इसे भी पढ़े- Top 5 Best Laptops Under 40,000

इसे भी पढ़े- Top 10 Best SmartWatch Buy Online 2020

इसे भी पढ़े- Best Bluetooth Speakers Under 2000

इसे भी पढ़े- 20 Best Smartphones Under Rs 10,000

इसे भी पढ़े- Best mobile phones under 5000

Moto G 5G Price In India

Moto G 5G Smartphone को भारत में 18,199 की कीमत में Launch किया गया है. Volcanic Grey, Frosted Silver, Volcanics Gray colours में Online Stor पर Available हैं.


निष्कर्ष (Conclusion)

आज की इस Post के माध्यम से Best 5G Smartphones Under ₹20,000 in India के बारे में बताया हैं. आपको समझ मे आ गया होगा कि कौन - कौन से 5G Smartphone Under ₹20000 की मिलत में India में उपलब्ध हैं.

आप इन Smartphone को Online & Ofline Buy कर सकते हैं. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे share जरूर कर दे, और आपको इनमे से कौन सा smartphone पसंद है या आप कौन सा smartphone लेना चाहते हैं? यह भी Comment में जरूर बताएं.

6 Comments

Comments any problem & advice

Post a Comment

Comments any problem & advice

Previous Post Next Post