दोस्तो आज के इस Post में हम जानेंगे कि
Blogger Post Me HTML Code Box Kaise Add kare, यह जानने के लिए
आपको ये Post ध्यान से पढ़ना है। तभी आपको समझ मे आएगा की Code Box
को Blogger Post में कैसे लगाते हैं।
यह एक छोटा सा Box होता है जिसमे हम हम बड़े-बड़े Htlm Code को इस छोटे से Box Save कर सकते है। जिससे कि हमारा Blog post देखने मे अच्छा दिखाई देता है। यह एक SEO friendly Blog Post के लिए बहोत जरूरी होता है।
जब भी हम कोई Article या Post लिखते है। तो हमे बहोत बार बड़े-बड़े HTML
Code अपनी Post पर देंना पड़ता है। यह Code बहोत बड़े होते है जिनको अगर
हम अपने Post के माध्यम से देते है तो हमारा Post देखने मे अच्छा नही
दिखता। इस लिए हम इस Code Box का उपयोग करते है।
यह एक छोटा सा Box होता है जिसमे हम हम बड़े-बड़े Htlm Code को इस छोटे से Box Save कर सकते है। जिससे कि हमारा Blog post देखने मे अच्छा दिखाई देता है। यह एक SEO friendly Blog Post के लिए बहोत जरूरी होता है।
Post में Code Box Add करने का फायदा
आप लोग Code Box का उपयोग जरूर करना चाहिए, क्योकि जब भी आपको कोई Code
या Text अपने Viewers को देना हो तो आप इस छोटे से Code Box के माध्यम
से दे सकते है। इस Code Box की वजह से आपका और आपके Viewers दोनों को
बहोत फायदा होगा।
आपका फायदा ये होगा कि आपका Article/Post देखने मे अच्छा दिखाई
देगा और जिसकी वजह से Google की नजर में आपका Post SEO Friendly भी
बन जाएगा। इससे आपका Article google पर Rank करेगा और आप लोगो को
अच्छे से जानकारी भी दे पाएंगे।
और आपके Viewers को ये फायदा होगा कि आप जो Html Code या फिर कोई Text
आप अपनी Post पर दे रहे है, उसको बहोत ही आसानी से Copy कर सकते है। इस
लिए आपको अपने Blog Post Code Box को जरूर लगाना चाहिए, तो आइए जानते
है।
इसे भी पढ़े- Blog Post में Youtube Video को कैसे Add करें?
इसे भी पढ़े- Google Adsense Link Ads कैसे बनाये?
इसे भी पढ़े- Google Adsense Link Ads कैसे बनाये?
Blog Post में Code Box कैसे Add करें?
दोस्तो इस Html Code Box को अपने Blogger Post में लगाना बहोत ही आसान हैंं।
Blog Post में Code Box को कैसे लगाते है, यह जानने के लिए आप नीचे बताए
गए Steps को Follow कीजिये-
Post में Html Code Box कैसे लगाते हैं?
Code Copy
Step 1: आपको अपने Blogger के Dashbord पर जाना है।
Step 2: अब New Post पर Click कर करना है।
Step 3: आपको अपना Post/Article लिखना है।
Step 4: अब आपको Code Box लगाने के लिए HTML पर click करना है।
Step 5: अब आपको जिस भी जगह Code Box लगाना है उस जगह आपको ये Code Past कर देना है जो मैने आपको दिया है।
Step 6: अब आपको इस Html Code में Paste Your Code की जगह आपको अपना Html Code यह फिर कोई Text Paste करना है जो आप अपनी Post पर देना चाहते है।
Step 7: अब आपको Compose पर Click कर देना है।
अब आपको दिखेगा की आपका Code Box लग चुका है। तो आप आप लोग जान चुके होंगे कि Blogger Post में Code Box कैसे लगते है।
इसे भी पढ़ें- New Blog पर Unlimited Traffic कैसे लाएं?
इसे भी पढ़ें- Blog Post में YouTube Video कैसे Add करे?
How to Add Code Box in Blogger Post
निष्कर्ष
आपको ये जानकारी Blog Post में Code Box कैसे Add करें, कैसी लगी हमे Comment कर के बता सकते है और जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक इसे Share जरूर कर दे जो भी Blogging करते हो।
जिससे कि उनकी भी help हो सके। ऐसी ही Useful & Helpful जानकारी पाने के
लिए हमारे Blog पर रोजाना आते रहिये। आपको यह हर दिन कुछ नया सीखने को
मिलेगा।
Post a Comment
Comments any problem & advice