आप Google Search Console में URL Inspection पर जाकर Post Indexing Request करेगे तो आपके सामने Page Actions are Temporarily Disabled लिखा हुआ आएगा। जिसकी वजह से अपने Blog/Website और Post को Google पर Index करने में परेशानी हो रही होगी।

Google search console पर post index करने पर Problem हो रही है। आप अपनी post को google पर index नही करवा पाएंगे, क्योकि Google Search Console में Url Inspection Disabled कर दिया गया हैं।

How to Fix Page Actions are Temporarily Disabled on Google Webmaster in Hindi 2020

Post Index क्यो नही हो रही है

आप लोग अगर Blogger है तो आप लोगो को भी Post Index करवाने में परेशानी हो रही होगी। ऐसा क्यों हो रहा है आपको इस पोस्ट में पता चल जाएगा।

अभी कुछ समय से हमारे Post/Article Goigle पर Index नही ही पा रहे है, और अगर index हो भी रहे है तो काफी समय लग रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है यह जानने के लिए हमने research की तो पता चला कि google पर indexing को लेकर कुछ issue चल रहे है।

आप लोग यह Screen shot पढ़ सकते है, जिसमे google की तरफ से बताया गया है कि Google पर Indexing issues है तो उनकी वजह से post को index नही कर पा रहे है।

साथ मे यह भी कहा गया है कि यह indexing problem को जल्द ही solve कर लिया जाएगा। उसके बाद आपकी post index होने लगेगी।

How to Fix Page Actions are Temporarily Disabled on Google Webmaster in Hindi 2020

अभी तक यह indexing problem चल ही रही थी कि वही अब एक और update आ गया google webmaster tool की तरफ से जिसे हम google search console के नाम से जानते है। ये update क्या है आइये अब जानते है-

Google Search Console Indexing Issue

अभी तक Post index नही हो पा रही थी तो हम Google search console पर Url inspection पर जाकर Post Indexing के लिए Request कर सकते थे।

लेकिन अब आप Google search console पर Post indexing के लिए Request करेगे तो आपके सामने Page Actions are Temporarily Disabled लिखा हुआ आएगा।

How to Fix Page Actions are Temporarily Disabled on Google Webmaster in Hindi 2020

एक तरह से देखा जाए तो आप यह समझ सकते है कि Google webmaster में जो Url Inspection का option है उसे disabel कर दिया गया हैं। 


How to Fix Page Actions are Temporarily Disabled

अब आप लोग भी यही सोच रहे होंगे कि ये जो Google search console में Post indexing issues चल रहे है इनको कैसे fix किया जाए। और आपका सोचना सही भी है क्योंकि हम सब इतनी मेहनत से एक - एक post लिखते है और वो index न हो तो बुरा लगता है।

तो हमने भी यही सोचा था कि ये Google पर Post indexing problem कब समाप्त होगी, या हम कैसे इस problem को fix कर सकते है।

हम इस problem के बारे में reaserch कर रहे थे तब हमें Google webmaster की तरफ से यह tweet मिला जो कि आप नीचे screen shot में देख सकते है।

How to Fix Page Actions are Temporarily Disabled on Google Webmaster in Hindi 2020

इसमें लिखा हुआ है कि Google webmaster में कुछ Issues है जिसकी वजह से post index करने में परेशानिया हो रही है। और यह भी लिखा है कि यह problem जल्द ही ठीक हो जाएगी। आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है।

Bad News for Blogger's | Google search console indexing issue's

Conclusions

Google webmaster की वजह से आपकी post index नही हो पा रही है आपको यह तो पता चल ही गया है, और ये जो Google search console पर Page Actions are Temporarily Disabled वाली problem आ रही है।

यह क्यो आ रही है यह भी आपको हमने बता दिया है साथ ही Screen shot भी provide किये है ताकि आपको ऐसा न लगे कि यह झूठ है।

बहोत से लोग परेशान हो रहे थी कि उनकी website में तो कोई problem नही है जिसकी वजह से post index नही हो रही है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे थे तो आप गलत है आपकी website में कोई problem नही है। 

यह तो Google webmaster यानी कि Google search console पर चल रहे Indexing issues की वजह से ऐसा हो रहा है। और यह issue जल्द ही सभी भी हो जाएगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे share जरूर कर दें।

1 Comments

Comments any problem & advice

  1. Bhai Mera b domain xyz hai aur mujhe backlink do na
    Xyz community ko fayda Hoga please reply bhai

    ReplyDelete

Post a Comment

Comments any problem & advice

Previous Post Next Post