आज हम जानेंगे की Blogger Post Me YouTube Video Kaise Embed/Add Kare यह जानने के लिए Post को पूरा पढ़े. Blogger में YouTube Video Add के दो तरीके है।

जो कि आपको आगे पता चलेगा, लेकिन उससे पहले आपको थोड़ा बहोत जानकारी भी ले लेनी चाहिए। अगर आप भी मेरी तरह एक Blogger है और अपने Blog के जरिये अच्छी - अच्छी जानकारियां लोगो तक पहोचा कर लोगो की मदत करते है।

तो आपको अपने Blog की Post या Article Youtube की Videos को भी Add या Embed कर देना चाहिए। इससे आप लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदत कर पाएंगे। साथ मे आपका बहोत फायदा होगा जो कि आपको मैं विस्तार में बताउगा।

Blog Post/Article Me YouTube Videos Kaise Add Kare 2021
आज कल हर तरफ कोई न कोई Blogger बैठा है, Blogging में बहोत ज्यादा Comptition हो चुका है। ऐसे में आपको सबसे अलग कुछ करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आए, इस लिए मैं आज आपको बताउगा Blogger में Youtube Videos को कैसे Embed या Add करे


Blog Post में Youtube Video लगाने के फायदे

जब आप कोई भी Blog post लिखते है तो उसमें ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोसिस करते है। और जो भी user आपके blog पर आएगा उसे भी जानकारी ही चाहिए होती है। ऐसे में हम लिख कर अपनी तरफ से पृरी कोसिस करते है कि सही और ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सके।

लेकिन अगर हम अपने उसी Blog Post/ Article में Youtube Video को Add कर दे तो User को ज्यादा जानकारी मिल जाएगी, जिसकी वजह से user बार बार आपके blog पर ही आएगा। 

जब user आपके blog post पर add की गई youtube video को देखेंगे, जिसकी वजह से user काफी देर तक आपके post पर रहेगा, इससे आपका bounce rate कम रहेगा और आपकी Blog post rank होगी।

अगर आपका youtube channel है तो आप अपने channel की वीडियो को add करेगे जिससे साथ मे आपके channel का भी pramotion होगा। आपकी video अच्छी होगी तो लोग आपका channel भी सब्सक्राइब करेगे।

लेकिन अगर आपका channel नही है तो आप किसी की भी video add कर सकते है। कोई problem नही है क्योंकि आप जिसकी भी video add करेगे उसका भी फायदा होगा उसे view मिलेगा, और आप अपने blog post पर ज्यादा देर तक user को रोक पाएंगे।


Blog Post में YouTube Video कैसे Add/Embed करे

Blog Post में YouTube Video Embed/Add करने के लिए आपके पास 2 तरीके है। और दोनों तरीको के बारे में मैं आपको विस्तार में बताउगा की आप Article में YouTube Video कैसे Add कर सकते है।

1. Embed YouTube Video in Blogger

Blog Post पर Youtube Video Embed करने का पहला तरीका, आप नीचे बताए गए नियमो को पड़े-
  • सबसे पहले आपको Chrome Browser पर YouTube Open करना है।
  • अब आप जो भी Video Add करना चाहते है उसे Play करना है।
  • अब आपको Video के Niche Share का Option मिलेगा उस पर click करना हैं।
Blog Post/Article Me YouTube Videos Kaise Add Kare 2021
  • अब आपको Embed का एक Option दिखेगा इस पर click कर देना है।
Blog Post/Article Me YouTube Videos Kaise Add Kare 2021
  • अब आपको HTML Code दिखाई देगा इस पूरे Code को Copy कर लेना है। 
  • अब आपको अपनी Blog Post पर आना है जिसमे आप Video को Add करना चाहते है।
  • अब आपको ऊपर पेंसिल के Icon पर click करना हैं।
Blog Post/Article Me YouTube Videos Kaise Add Kare 2021
  • अब HTML View पर click करना है।
  • अब आप जिस भी जगह वीडियो को लगाना चाहते है वहा पर इस code को Past कर देना है।

इतना करने के बाद आपके Blog Post पर Youtube video embed हो जाएगी।

2. Add Youtube Video in Blog Post Hindi

YouTube Video को Blog Post पर लगाने का दूसरा और सबसे आसान तरीका, यह जानने के लिए नीचे बताए गए नियमो को पढ़े-
Blog Post/Article Me YouTube Videos Kaise Add Kare 2021
  • सबसे पहले आपको अपने उस Blog Post पर आना जिस पर YouTube Video को Add करना चाहते है।
  • ऊपर आपको 3 डॉट दिखाई देंगे इन पर click करना है।
  • अब आपको Video का Icon दिखेगा उस पर click करना है।
  • अब YouTube पर Click करना है।
  • अब आप जो भी Video Add करना चाहते है उसे Search करके लगा सकते है।

आप इन दोनों तरीको से अपने Blog Post या Article Youtube Video को Add कर सकते है। आपको समझ मे आ ही गया होगा कि आपको क्या क्या करना है।


How to Embed YouTube video on Blogger Post


Conclusion

आज आपने जाना कि Youtube Video को Blog Post पर कैसे लगते है। मैं उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे Share जरूर कर दे।

अब आप बहोत ही आसानी से Blogger post पर Youtube Video को Embed/Add कर सकते है। और भी ऐसी ही Blogging, SEO, Adsense से Related जानकारियों के लिए इस Blog पर Regular Visit करते रहे।

साथ ही Blogging से Related जानकारियों के लिए YouTube Channel "TechOnly99" को जरूर Subscribe कर ले, ताकि आपको Time पर सभी Videos मिल जाएगी जिनसे आपको बहोत help मिलेगी।

1 Comments

Comments any problem & advice

  1. bhai guest post karna chahta hu.
    agar aap ko majur hai to contact me
    rb6224755@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Comments any problem & advice

Previous Post Next Post