आज हम जानेगे Best Useful Android Apps for Bloggers जो Blogging को आसान बना देंगे. अगर आपकि Website है तो इन Apps को अपने Mobile में जरूर रखना चाहिए.

हम सब जानते है कि Bloggers को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये कुछ Apps है जिनकी वजह से आपकी थोड़ी बहोत परेसानी दूर हो जाएगी. क्योकि हमे अपने Blog/Websites पर नजर रखनी होती है.

अपने Adsense Account को देखना पड़ता है, ऐसे में हम कई बार अपने घर से दूर चले जाते है किसी काम की वजह से और सभी जगह हम Laptop लेकर नही जा सकते लेकिन Mobile है जो हम हमेशा अपने पास रखते हैं।

Mobile में अगर आप इन Apps को रखते है तो आपकी Blogging Life थोड़ी आसान हो जाएगी. और आप कही से भी अपनी Websites को अपने Smartphone से Manage कर सकते हैं।

    15+ Best Useful Android App's for Bloggers to Make Blogging Easier in Hindi 2021

    Best Useful Android Apps for Bloggers


    Best Useful Apps जो आपकी Blogging Life को आसान बना देंगे, आप अपनी Website को अपने Mobile से बहुत ही आसानी से Manage कर पाएंगे, क्योकि मैं खुद इन Apps का Use करता हूं-

    Blogging Life को आसान बनाने के लिए Useful Android Apps


    1- Blogger & WordPress App

    अगर आपकी Website Blogger पर है, तो आपको अपने Mobile में Blogger App को जरूर रखना चाहिए. इससे आप अपने Blog को अपने Smartphone से चला सकते हैं। क्योंकि हर जगह हम Laptop या फिर Desktop को नही ले सकते.

    इस लिए अगर आप आपने घर से दूर है अगर और अपनी website का traffic, comment या फिर post publish करना चाहते है, तो आप कही से भी अपनी website पर work कर सकते है।

    अगर आपकी Website Wordpress है तो आपको अपने Mobile में इस App को जरूर रखना चाहिए. इसकी मद्त से आप अपने Mobile से अपनी Website पर Work कर सकते है. 

    Blogger App Download

    WordPress App Download

    2- Google Adsense App

    अगर आप एक Blogger है, तो आपके पास भी Google Adsense Account तो जरूर होगा. ऐसे में हमे अपने Adsense Account पर नजर रखनी पड़ती है कि CTR कितना है, CPC कितना है और Earnings कितनी हुई.

    ऐसे में अगर आपके Mobile पर Google Adsense App होगा तो आप अपने Mobile से ही सभी चीज़े Check कर सकते है, सभी जगह Laptop लेकर घूमने की जगह नही पड़ेगी.


    3- Html Code Editor

    आप जानते ही है कि Blogging में HTML Coding कितनी करनी पड़ती है, Code Edit करना पड़ता है. तो ऐसे में आप इस App का उपयोग कर सकते है.


    4- PicsArt App

    हम लोगो को अपने Article या Post के लिए Images की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप इस App के मद्त से Images Create कर सकते है. और आप अपनी Download की हुई Images को Modify भी कर सकते हैं।.



    इसे भी पढ़े- How to Remove ?m=1 from URL in Blogger

    5- Note Everything

    Blogging Life में हमे बहुत कुछ याद रखना पड़ता है, की जैसे Post कब करना है, कौन से Topic पर Post लिखना है, Keywords और भी बहोत सारि चीज़े हैं. 

    जिनको याद रखने में हमे काफी परेशानी होती है, ऐसे में आप इस App की मद्त ले सकते है. आप इसमें सब लिख दीजिये यहा पर सब Save रहेगा.


    6- Google Indic Keyboard

    अगर आप लोग भी Hindi, English, Hinglish या फिर किसी और भी Language में Article/Post लिखते है तो आपको इस App की जरूरत पड़ेगी.

    आप लोग इस App की मद्त से बहोत ही आसानी से किसी भी Language में Article लिख सकते है.


    7- Puffin Web Browser

    यह Browser आपको बहोत help करेगा आपकी Blog/Website Design करने में, अगर आपके पास Laptop या Desctop नही है तो आप इस Browser का उपयोग कर सकते है. 

    इस Browser पर आपकी Site उसी तरह Open होगी जिस प्रकार Laptop/Desctop में Open होती हैं।.


    8- Google Analytics

    Google Analytics App की मद्त से आप अपने Blog/Website का Traffic check कर सकते हैं. आपकी Site पर Real Time Traffic भी देख सकते है कि कितने लोग Site पर मौजूद हैं.

    आपकी Site पर Traffic किस Country से आ रहा है, किस देश से कितने लोग आए, किस Divice से आये, किस Browser से Site पर आए है. यह सब कुछ आप इस एक App की मद्त से देख सकते है.


    9- Photo Compres App

    आप इस App की मद्त से Images का Size कम कर सकते है. जब भी अपने Article/Post में Images Upload करते है तो, Images को Upload करने से उसका Size जरूर कम कर लेना चाहिए.

    अगर आप ज्यादा Size की Images अपने Blog/Website में Upload करेगे तो Site की Loading Speed कम हो जाती हैं जोकि Site के लिए बहोत बुरी बात हैं.



    इसे भी पढ़े- How to Add Code Box in Blog Post in Hindi

    10- Es File Manager

    यह File Manager आपकी बहोत मद्त करेगा, इससे आप अपना Basic काम तो कर ही सकते है जो कि File Manager का होता हैं, लेकिन इसमें आपको और भी काफी सारे Features मिल जाएगें.

    इस File Manager की मद्त से आप Zip file को Extract कर सकतें है, इसमे आप HTML Code भी Edit कर सकते है, इसमें आपको Note Pad भी मिल जाएगा.


    11- Grmmarly Mobile App

    इस App की मद्त से आप Article/Post को check कर सकते हैं, की आपने जो लिखा वो सही है या नहीं ये सब पता कर सकते हैं.


    12- Google Drive App

    इस App की मद्त से अपने Visitors को बहोत सारि Servic Provide कर सकते हैं, जैसे कि Blogger Templates, Themes और भी बहुत कुछ. और ये आप तो ज्यादातर सभी Android Mobile में मिल ही जाता हैं.


    13- Sinium SEO Tool

    Sinium SEO Tools Bloggers के लिए बहोत ही जरूरी हैं, आप इस एक App की मदत से बहोत सारे काम कर सकते हैं. जैसे- Alexa Rank, MozRank, Page Authority ये सब आप इसमें Check कर सकते हैं.

    साथ ही आप इसमें Broken Links Finder, Code to Text Ratio ऐसे बहोत सारे Features भी मिल जाएंगे.

    आप इस App में अपने Blog/Website का SEO Check कर सकते है, Keyword Density देख सकते है, Link Analyzer का भी Option मिल जाएगा. और भी बहोत कुछ है इस App में जो आपकी Blogging Life को आसान बना देंगी.


    14- Buffer App

    हम लोग जब भी कोई Content Publish करते है तो फिर उसके बाद हमे अपने अलग - अलग Social media Accounts पर share करना पड़ता हैं जिसमे हमारा काफी Time West होता है.

    ऐसे में आप इस एक App की मदत से एक बार मे अपने सभी Social Account पर अपना Content Publish कर सकते है, साथ ही अपने Accounts को Manage भी कर सकते हैं.


    15- Seo Backlinks Checker tool

    आप लोग इस App की मदत से किसी की website की Backlinks को Check कर सकते है, और फिर आप भी वहा से Backlinks Create कर सकते हैं.

    Do Follow Backlinks है या No Follow Backlinks ये भी आपको पता चल जाएगा, जिससे आपको बहोत ज्यादा Help मिलेगी.



    निष्कर्ष (Conclusion)

    आज आपने जाना Best Useful Android App's for Bloggers जो आपकि Blogging Life को आसान बना देंगे, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे Comment में जरूर बताएं. 

    साथ ही इस जानकारी की Share भी कर दे ताकि और भी Bloggers को ये जानकारी मिल सके, ऐसी ही Blogging, Adsense और SEO से सम्बंधित जानकारियो के लिए इस Blog पर आते रहिये.

    2 Comments

    Comments any problem & advice

    1. i admire the way you have explained everything. this is one of my favorite blog and i am regular reader of this blog.
      i want evryone to bookmark this website and support the owner of this website. waiting for another beautiful content.
      i am also writing same type of content in my blog. that is Technical Bishnuji
      you can also read my new article how to reduce bounce rate
      once again thank you...

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post