आज मैं आप लोगो को बताउगा की आप अपने Blogger Blog में Stylish Facebook Page Like Widget कैसे Add करे, Facebook Page Like Box को Blogger में Add करने के लिए आपको Html code की जरूरत पड़ेगी.

Facebook Page Html code आपको नीचे मिल जाएगा, आप उस html code को copy कर ले और उसको paste कहा करना हैं, facebook page लगाने का फायदा क्या है और facebook page को blogger में कैसे लगाएंगे? यह सब आपको नीचे पता चल जाएगा.

    Blogger Blog me Stylish Facebook Page Like Box Widget Kaise Add Kare? 2021
    Facebook Page Widget for Blogger

    Blog में Facebook Page Add करने के फ़ायदे

    अगर आप अपने Blog में अपने Facebook page को add करोगें तो, आपके facebook page के followers बढ़ जाएगें. अगर लोगो को आपके द्वारा दी गई जानकारिया पसंद आती है तो वो लोग आपको जरूर follow करेंगे. 

    Facebook page के माध्यम से आपके visitors आपसे easily बात कर पाएंगे. आप भी अपने visitors की help कर पाओगे, और उनकी पसंद न पसंद के बारे में भी आपको पता चलेगा. इससे आप उनके पसंद की जानकारिया अपने blog पर share कर सकते है.

    Facebook Page Widget को Blog में कैसे Add करें

    Stylish Facebook Page Box को अपने Blog में कैसे Add करें, इसके लिए आपको नीचे Facebook Page Html Code मिलेगा, उसको copy कर लेना हैं. उसके बाद आपको अपने Blogger Blog/Website के Dashbord में चले जाना हैं.
    • अपने Blog के Dashbord पर आना हैं
    • इसके बाद Layout पर चले जाना हैं
    • अब Sidbar में Add a Gadget पर click करना हैं
    • अब Html/JavaScript पर click करना हैं
    • अब आपके सामने Box Open हो जाएगा उसमे इस Code paste कर देना है, जो आपने यहां से copy किया हैं
    • अब Save पर click कर देना हैं

    Facebook Page HTML Code for Blogger

    Stylish Facebook Page Box को Blogger Blog/website में लगाने के लिए आप इस code को copy कर लें और अपने blog में paste कर दे, paste कहा पर करना है इसके बारे में आप ऊपर पढ़ ही चुके होंगे.

    Widget HTML Code

    Note- इस Code में मेरे Facebook Page के link(Url) लगे हुए हैं, उनकी जगह पर आपको अपने facebook page add कर देना हैं.

    अगर फिर भी कुछ समझ मे नही आया हो तो आप नीचे दी गई video देख सकते हैं, video पसंद आये तो channel को subscribe जरूर कर दे.

    How to Add Facebook Widget Code in Blogger


    निष्कर्ष (Conclusion)

    आपको यह जानकारी Blogger Blog/Website में Stylish Facebook Page कैसे Add करें? कैसी लगी जरूर बताएं, और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने social media accounts पर भी share कर दे.

    मैं उम्मीद करता हु आपको सब कुछ समझ मे आ गया होगा. ऐसी ही Blogging, Adsense, SEO से संबंधित जानकारियो के लिए इस Blog पर आते रहिये. मैं आप लोगो के लिए यहा नई - नई जानकारिया Publish करता रहता हूँ.

    4 Comments

    Comments any problem & advice

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post