आज हम जानेगे की Blogger Website में Professional Guest Post Page कैसे बनायें? Guest Post Page को अगर आप Site पर लगाते हैं तो आपको इसका बहोत फायदा होगा.

Guest post page अगर आपकी site पर होगा तो आपको बिना मेहनत किये लिखे लिखे article/post मिलेंगे. आपको उन posts को अपनी site पर publish करना होगा, और जो कोई भी आपको guest post भेजेगा. 

आपको guest post में भेजने वाले कि site का link add करना होगा. इससे ये होगा कि आपको एक post मिल जाएगी, और भेजने वाले को आपकी site से do-follow backlink मिलेगा.

Guest post से bloggers के साथ अच्छे रिश्ते और पहचान बनती हैं. जो कि आपको success होने के लिए जरूरी हैं.

    Guest Post क्या हैं?


    Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें?
    Guest Post Page

    Guest post होता क्या हैं? Guest post का उपयोग website authority बढ़ाने के लिए किया जाता हैं. इससे website का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) high हो जाता हैं.

    DA PA बढ़ाना website की ranking के लिए बहोत जरूरी हैं. आपकी site की authority ज्यादा होगी तो आप किसी भी site को आसानी से नीचे कर के अपने article/post रैंक करवा सकते हैं.

    Website की authority यानी कि da pa बढ़ाने के लिए guest post सबसे अच्छा रास्ता हैं. Guest post में आपको एक unique post लिखना होता हैं, और फिर उस post को आप किसी high authority वाली site पर publish करवाना होता हैं.

    आपके guest post में आपकी site का link भी add किया जाएगा, उस link से आपको traffic भी मिलेगा. साथ ही आपकी site की authority भी बढ़ने लगेंगी.

    Blogger में Guest Post Page कैसे बनाये?

    Guest post page कैसे बनाये? Guest post page में आपको अपने नियम और सर्ते लिखनी पड़ती हैं.

    उदाहरण-
    • Post Copy किया हुआ नही होना चाहिए, 100% Unique होना चाहिए.
    • Post आपके द्वारा लिखा हुआ होना चाहिए, Generate किया हुआ और Spin किया हुआ नही होना चाहिए.
    • Post से सम्बंधित कम से कम 1 Image जरूर होना चाहिए.
    • Post कम से कम 700 Words से अधिक होना चाहिए.
    • Post काम की होनी चाहिए, जिससे किसी की help हो सके.
    • Post में सही जानकारी होनी चाहिए.
    • Post में Adult🔞 चीज़े नही होनी चाहिए.
    अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- Guest Post Page

    Blogger में Guest Post Form कैसे लगाएं?

    Blogger website में guest post form page लगाने के लिए, आपको नीचे बताये गए steps को follow करना हैं-
    1. सबसे पहले इस Website पर जाओ - Untitled Form
    2. अब आपको Personal वाले option पर click करना हैं.
    3. अब Blank वाले + icon पर click करना हैं.
    4. अब Untitled form की जगह पर Submit your guest post लिखना हैं.
    5. इसके बाद Question की जगह पर Name लिखना है, और right side में short paragraph select करना हैं.
    6. अब + Icon पर क्लिक करना हैं
    7. आपसे फिर Question पूछा जाएग, तो आप email id लिख सकते हैं.
    इसी तरह एक - एक कार Form भरते जाना हैं. 

    अगर अभी आपको समझ मे नही आया तो आप यह Video देख सकते हैं-

    How to Add Guest Post Page in Blogger Hindi


    निष्कर्ष

    अब आप लोग समझ गए होंगे कि Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें, और कैसे लगते हैं. अगर आपको कोई भी परेशानी होती है blogging से संबंधित तो आप मुझसे instagram पर बात कर सकते हैं.

    Instagram id- @techonly99 आप लोग यहां पर अपने question पूछ सकते हैं, जो भी मुझे पता होगा मैं आपको जरूर बताउगा.

    9 Comments

    Comments any problem & advice

    1. This comment has been removed by the author.

      ReplyDelete
    2. Bhai sahab traffic kese laye blog par. Or apki income kitni ho jati he blog se. Kuch idia doge kya.

      ReplyDelete
    3. This comment has been removed by the author.

      ReplyDelete
    4. Thankyou For such a Knowledgeable Article...

      ReplyDelete
    5. thanks for this information bro.
      bye the way which theme are you using?

      ReplyDelete
    6. 𝕎𝕒𝕤𝕒𝕞 𝕔𝕠𝕟𝕥𝕖𝕟𝕥, 76ᵗʰ ᕼᗩᑭᑭY Iᑎᗪᗴᑭᗴᑎᗪᗴᑎᑕᗴ ᗪᗩY 𝘵𝘰 𝘢𝘭𝘭 𝘮𝘺 𝘪𝘯𝘥𝘪𝘢𝘯 𝘱𝘦𝘰𝘱𝘭𝘦.

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post