आज में आपको बताऊंगा OTP (One Time Password) क्या होता हैं? जब कभी भी हम हमारे device में online लेन-देन करते है या online एकाउंट अथवा रजिस्ट्रेशन करते है तो इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए हमारे device पर एक OTP Code आता है जिसे डालते ही हमारे लेन-देन की प्रिक्रिया या एकाउंट बन जाता है।

आज इंटरनेट की बदौलत सब काम online हो गया है फिर चाहे वो बिजली बिल हो, मोबाइल रिचार्ज हो या ऑनलाइन shoping ऐसे सभी काम को करने के लिए सुरक्षा का होना बहुत आवश्यक है खासकर पैसों से रिलेटेड लेनदेन हो तो Otp का होना और भी जरूरी हो जाता है अगर आप भी online सुविधाओं का उपयोग करते है तो आपने भी कभी न कभी ओटीपी का इस्तेमाल जरूर किया होगा।

    जब भी हम online बैंकिंग करते है तो सिक्युरिटी की चिंता बनी रहती है क्योंकि online बैंकिंग या लेनदेन जितना सरल है उतना ही रिस्क भरा भी है ऐसे में security को लेकर टेंशन करना स्वाभाविक है इसके लिए आप जब भी ऑनलाइन कोई सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आपको एक्स्ट्रा सिक्युरिटी के रूप otp का विकल्प मिलता है आइये अब जानते है Otp kya hota hai in hindi

    One Time Password (OTP) क्या होता हैं

    जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप में account क्रिएट करते है जैसे उदारण के लिए flipkart को ले लेते है तो इसके लिए आपको app पर मोबाइल नंबर या email id डालना होता है जिसके बाद आपके द्वारा डाले गए नंबर या ईमेल आईडी पर एक code आता है उसे ही OTP यानी One Time Password कहा जाता है इसे कोड को डालते ही आपका एकाउंट बन जाता है।

    आपको पता होना  चहिए OTP का पूरा नाम ही One Time Password होता है जो कि एक प्रकार का पासवर्ड होता है जिसे एक समय मे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है साथ इस पासवर्ड की expire date भी कुछ ही सेकण्ड्स की होती है अगर दिए गए समय पर इसे ना डाला जाए तो ये otp code वर्क नही करता है।

    आपको बता दूं अलग-अलग ऐप पर otp का नंबर या अंको की संख्या अलग-अलग होती है जैसे कि किसी वेबसाइट द्वारा भेजा गया code 4 अंक का भी हो सकता है या 5 अंक का भी होता है जिसका उपयोग बैंक से लेकर मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, न्यू एकाउंट बनाने, किसी ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने इत्यादि में किया जाता है।

    OTP क्यों जरूरी है

    जब भी हम कही भी online अपना एकाउंट क्रिएट करते है तो ऐसा पासवर्ड रखते है जिसे भूल न सकें या आसानी से याद किया जा सके इसके लिए हम ज्यादातर अपने मोबाइल नंबर के अंको या जन्म तिथि का इस्तेमाल करते है और hacker इस बात को बड़ी अच्छे से जानते है साथ ही आपका मोबाइल number और जन्म तिथि हर किसी को पता होती है ऐसे में अगर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का इस्तेमाल न किया जाए तो आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है इस कारण otp का इस्तेमाल जरूरी है।

    OTP का फुल फॉर्म क्या होता है

    इस प्रश्न का जबाव में आपको ऊपर दे चुका हूं पर फिर भी एक बार ओर जान लेते है OTP का पूरा नाम One Time Password होता है।

    OTP का इस्तेमाल कहाँ होता है

    बैसे otp का इस्तेमाल आजकल सभी ऑनलाइन कामो में होने लगा है खासकर जब बात लोगो की शुरक्षा को लेकर है तो आपको हर वेबसाइट या सभी ऐप पर otp की सुविधा देखने को मिलेगी

    जैसे-
    • Mobile recharge में।
    • Bill payment में।
    • Online registration में।
    • New account बनाने में।
    • Online shopping करने में।
    • Online पैसे transection में।
    • Internet banking में इत्यादि

    OTP के फायदे क्या है

    • ओटीपी एक तरह का सबसे मजबूत सुरक्षा code है जिस के बिना आज की डेट में कोई भी आपके account को हैक नही कर सकता।
    • इससे इस्तेमाल से एकाउंट के बास्तविक उपयोगकर्ता का पता चलता है।
    • इसकी मदद से एकाउंट hack हो जाने की स्थिति में उसे hacker के device से log out कर सकते है।
    • Otp के कारण कोई भी आपकी परमिशन के बिना आपके एकाउंट को किसी और device में लॉगिन नही कर सकता।

    इसे भी पढ़ें- MLM Network Marketing क्या हैं?

    Conclusion (निष्कर्ष)

    दोस्तो आज की जानकारी ओटीपी क्या होता है यही खत्म होती है उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे One Time Password क्या होता है और क्या है इसके फायदे, otp से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मुझे कमेंट कर सकते है।


    Guest Post Written By- Ashvani vyas

    Website Name- Antaryami Tech

    About- Antaryamitech.in हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है, यहाँ में Technology, Online Earning, Hindi Blogging, SEO, Mobile Tips&Trick और Computer संबंधित जानकारी सरल भाषा एवं कम से कम शब्दों में उपलब्ध कराता हूँ.

    5 Comments

    Comments any problem & advice

    1. Bro,Which language should accept for Guest post?
      If English...

      ReplyDelete
      Replies
      1. https://www.techonly99.xyz/p/submit-your-guest-post.html

        Delete
    2. Hello saurab please mention and tell me which template in this blog you have used its quite good looking reply me soon

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post