मैं आपको बताने वाला हूं ऐसे 5 online earning apps for students in india without investment जिससे स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं.

यह ऐसे ऐप है जिनमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती बस आपको एडवर्टाइजमेंट देखना होता है और आपको इसके पैसे दिए जाते हैं एडवर्टाइजमेंट 30 सेकंड की होती है जिसमें आपको 0.01 dollar पर advertisement में दिए जाते हैं यह बहुत ही अच्छे अच्छे ऐप है जिन्हें मैंने खुद यूज़ किया है और मैंने इनसे विड्राल भी लिया है वह मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं।

    Online Earning Apps for Students in India

    Online earning apps for students in india without investment जितने भी application मै आप को बताने वाला हूं वह सभी मैंने यूज किया है और यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जितने भी पांचों भी एप्लीकेशन है बहुत बढ़िया है चलिए अब मैं आपको इनकी फीचर के बारे में बताता हूं। 

    अब आप सोचते होंगे कि इन एप्लीकेशन के पास एडवर्टाइजमेंट कहां से आती है। जितनी भी बड़े-बड़े ब्लॉगर होते हैं या वेबसाइट बनाने वाले होते हैं या फिर कंपनियां होती है उन्हें अपना प्रोडक्ट सेल करना होता है

    तो वह उसकी एडवर्टाइजमेंट करते हैं तो वह एडवर्टाइजमेंट करने के लिए इन एप्लीकेशन के पास देते हैं और यह ऐप हमें एडवर्टाइजमेंट बताते हैं तो हमें इसके पैसे मिलते हैं और एप्प वालों को कंपनियां पैसे देती है.

    1- Dhani Application 

    आप ने कभी न कभी इस app का नाम तो सुना ही होगा यह बहुत पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में आप को task download करने के लिए मिलेंगे. और इसमें आप को हर तरह के तरीके मिलेंगे ऑनलाइन अर्निंग करने के तो आप उस से आप अर्निंग कर सकते है।

    धनी से आप न्यूज पढ़ कर कमाई कर सकते हो और आप दिन में 10 से 15 बार एड देखने मौका मिलता है और इससे आप 50 से 60₹ कमा लेते हो। डैनी में और काफी सारे ऑप्शन होते हैं जिससे हम कमाई कर सकते है। तो धनी काफी ज्यादा अच्छा प्लेटफार्म है ऑनलाइन लर्निंग करने का।

    इसमें आपको इंडियन रुपीस करेंसी में पैसे मिलते हैं और यह पॉइंट में भी कन्वर्ट होते हैं पॉइंट गेम खेलने में इस्तेमाल होते हैं और आप पैसे से पॉइंट भी खरीद सकते हैं।

    2- Frizza App 

    तो जो दूसरे नंबर पर ऐप आता है उसका नाम है फ्री का ऐप फ्रीजर ऐप भी बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसके एक वेबसाइट भी है और एक ऐप भी है ज्यादातर लोग ऐप पर काम करते हैं यह वेबसाइट से सिर्फ ऐप डाउनलोड करने लगाता है और पर ही काम देता है अब इसमें काम क्या होते हैं तो इसमें काम होते हैं.

    न्यूज़ पढ़ना एप्लीकेशन डाउनलोड करना और एड्स देखना बस यह तीन काम इसमें आते हैं और आपको इसके अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं इसका मिनिमम विड्रोल होता है ₹30. 

    3- Happy Box 

    तीसरे नंबर पर आता है happy box में मैं आपको कॉइन में पेमेंट की जाती है मगर यह कॉइन जब पेट्रोल लेने पर आते हैं तो यह रूपस में कन्वर्ट हो जाते हैं इसमें भी न्यूज़ पढ़ने का होता है और एडवर्टाइजमेंट देखने का होता है 

    एडवर्टाइजमेंट सिर्फ 10 मिनट के बाद ही आती है और बाकी इसमें दूसरे काम है आप क्विज के आंसर दे कर भी रनिंग कर सकते हैं और गेम खेलकर भी रनिंग कर सकते हैं

    इसमें ज्यादातर ऐप डाउनलोड के ज्यादा पैसे दिए जाते हैं एक ऐप डाउनलोड करने की आपको 10 से ₹15 दिए जाते हैं तो यह भी काफी अच्छा ऐप है।

    4- Coinpayu App 

    चौथे नंबर पर आता है coin pay you app इस में आप को सिर्फ एक ही काम करना होता है और वह है एंड वाचिंग इसमें आपको सतोशी में पेमेंट की जाती है मतलब बिटकॉइन में रनिंग होती है

    इसमें आपको एक एडवर्टाइजमेंट देखने की चार से पांच संतोषी मिल जाते हैं और इसके मिनिमम विड्रोल है 1000 से 1500 अगर कॉइन पीयूसी लेते हैं तो आपको 1087 का मिनिमम विड्रोल दिया जाता है और अगर आप टी-शर्ट पैसे लेते हैं तो आपको 1587 मिनिमम करने होते हैं

    इसमें आपको सिर्फ देखना है और बाकी कुछ नहीं करना इसमें आपको तीन तरह के ऐड मिलते हैं विंडोज 8 सर्फ है और प्लेनेट यह तीनों में ऐड दिए जाते हैं।

    5- Poket money App 

    तो जो 5th नंबर पर आता है वह है पॉकेट मनी ऐप पॉकेट मनी ऐप में आपको सिर्फ दिल्ली चेकिंग की मिलते हैं दिल्ली चेकिंग की मिलने के बाद में इसमें आपको रोज ₹1 दिया जाता है और इसका मिनिमम विड्रोल है ₹7 यह मिनिमम विड्रोल आपका पेटीएम में आ जाता है

    इसमें आपको कोई केवाईसी की जरूरत नहीं पड़ती डायरेक्ट आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है और डायरेक्ट जो भी मैसेज आ जाता है क्या आपके अकाउंट में ₹1 आ गया है यह काफी कमाल का ऐप है।

    Conclusion:- 

    तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमारे इस साइट पर कमेंट करें थैंक यू.



    Guest Post Written by- Sharjeel Ahmad

    Website- Tech For You

    About- techforyouyt.blogspot.com is a place of tech tips and online earning. 

    1 Comments

    Comments any problem & advice

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post