आइये जानते है MLM Network Marketing क्या है आज के आर्टिकल में बेहद ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले है यानी कि आज बात करेंगे. MLM की जिसे Network Marketing, पिरामिड सेलिंग या डायरेक्ट सेलिंग इत्यादि नामों से भी जाना जाता है चलिए जानते है mlm network marketing in hindi क्या है।

आज हम आपको mlm network marketing in hindi, एमएलएम क्या है इन हिंदी की जानकारी देने वाले अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो जान जांएगे mlm नेटवर्क मर्केटिंग इन हिंदी क्या है।

    MLM Network Marketing in Hindi

    नेटवर्क मार्केटिंग को ज्यादातर लोग फ्रॉड समझते है इन्ही में कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे सफल बिजनेस नहीं मानते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इसकी पिरामिड स्कीम से तुलना करते है लेकिन वास्तव में ये इन सब से बहुत अलग है लेकिन हम ये बात भी बिल्कुल नहीं कहेंगे कि MLM में फ्रॉड है ही नहीं क्योंकि सायद ही ऐसे कोई बिजनेस या सेक्टर होगा जिसमें फ्रॉड न होते है.

    आज की डेट में MLM में भी फ्रॉड होते है और ये फ्रॉड कुछ लीडर या कंपनियां ही करती है। अगर आपने पहली दफा MLM के बारे में सुना हो और इसके बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को बड़े ध्यान से पूरा पढ़िएगा क्योंकि इसमें आपका सवाल MLM क्या है? का जबाव आपको दिए जाएगा।

    MLM Network Marketing क्या है?

    आपकी जानकारी के लिए बता दूं MLM का मतलब या full form Multi-Level Marketing होता है ये एक तरह का मार्केटिंग करने का तरीका होता है लेकिन इस तरीके में मार्केटिंग सीदे तरीके से नहीं होती है बैसे तो आमतौर पर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में मार्केटिंग टीम होती है जो कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार-प्रसार करती है लेकिन MLM में एक और नई स्कीम जुड़ती है और वो है मल्टी लेवल (Multi Level).

    आपको मल्टी लेवल मार्केटिंग में कंपनी से जुड़ने के बाद प्रोडक्ट और सर्विस को प्रोमोट करना होता है साथ ही अन्य लोगो से भी कंपनी और प्रोडक्ट का प्रचार करवाना होता है जिससे दूसरे के काम का कमीशन आपको भी मिले इस तरह MLM में काम करने वालों को अपने नीचे और लोगो को भी जोड़ना होता है जिससे आपका कई गुना फायदा हो।

    आइये इसे Upline व Downline के कॉन्सेप्ट से समझते है-

    आगे बढ़ने से पहले आपको Upline और Downline को समझना होगा Upline का मतलब होता है वो लोग जो आपको डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जोड़ते है उदारण के लिए राम ने आपको किसी MLM कंपनी से जोड़ा तो वह आपका डायरेक्ट Upline कहलाता है लेकिन जिस व्यक्ति ने राम को जोड़ा होगा या इससे ऊपर को जोड़ने वाले जो भी है उन्हें Upline ही कहेंगे लेकिन ये लोग डायरेक्ट Upline नहीं होते है।

    जैसा कि राम ने आपको जोड़ा था अब आप श्याम को जोड़ते है तो श्याम आपकी डायरेक्ट Downline होगी अगर ऐसे ही श्याम भी अपने नीचे अन्य लोगो को जोड़ता है तो वह आपकी और राम की Downline व श्याम की डायरेक्ट डाउनलाइन होगी

    अगर किसी की भी डाउनलाइन में सेकड़ो-हजारों लोग जुड़े होते है उसे MLM leader कहा जाता है।

    MLM में क्या करना होता है?

    जो कंपनी MLM से डायरेक्ट सेलिंग का काम करती है उन्हें MLM कंपनी कहते है जो लोग उस कंपनी से जुड़े होते है और प्रोडक्ट सेलिंग का काम करते है उन्हें डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर कहते है आप डायरेक्ट सेलर बनते है तो आपको मुख्य दो काम करने होते है प्रोडक्ट बेचना और नेटवर्क बनाना आइये इन शब्दों का अच्छे से जानते है।

    1. प्रोडक्ट बेचना (Direct Selling)

    सभी MLM कंपनी के पास खुदके प्रोडक्ट होते है जो कि डायरेक्ट सेलर को MRP कीमत से कम कीमत पर दिए जाते है अब डायरेक्ट सेलर इन प्रोडक्ट को बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमाता है डायरेक्ट सेलर द्वारा की गई प्रोडक्ट की बिक्री का कुछ प्रतिशत कमीशन Upline वाले व्यक्ति को मिलेगा।

    2. नेटवर्क बनाना

    नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे प्रॉफिट के लिए आपके द्वारा अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ना होता है लोगो को जोड़ने पर तो आपको एक पैसा नहीं मिलेगा लेकिन जब ये लोगो किसी प्रोडक्ट को बेचते है तो कुछ कमीशन आपको भी मिलता है इस तरह ये लोग अपने नीचे किसी को जोड़ते है और वह प्रोडक्ट बेचते है तो उस पर भी आपको कमीशन मिलता है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में नेटवर्क बनाने से ही तगड़ी कमाई होती है।

    लेकिन नेटवर्क का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आपने 20 ऐसे लोगो को जोड़ा जो कंपनी के प्रोडक्ट खरीदते ही नहीं तो आपकी कमाई भी जीरो होगी यानी आपको ऐसे ही लोगो को जोड़ना है जो कंपनी के प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखते हो।



    Conclusion

    उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे mlm network marketing in hindi, एमएलएम नेटवर्क मर्केटिंग क्या है ओर किस तरह काम करती है और आप किस तरह इसमें नेटवर्क बनाकर पैसे कमा सकते है अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे ओर ज्यादा जानना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करें।



    Guest Post Written by- Ashwani vyas

    Website Name- HindiSeNet

    About- ब्लॉग के बारे में - Hindisenet.com एक हिंदी वेबसाइट है यहाँ में, पैसे कमाने के नए-नए आईडिया शेयर करता हूँ।

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post