आज हम जानेंगे कि अपने Blog Post Content को Copy होने से कैसे बचाये, इस तरीके से आप Blogger Post/Article के Content को चोरी होने से बचा सकते है।

हम सभी Bloggers बहोत मेहनत से कोई भी Blog Post लिखते है। लेकिन वही कुछ लोग होते है जो मेहनत नही करना चाहते, और हमारी लिखी हुई Post को बड़े आराम से Copy कर लेते है। यह गलत बात है लेकिन उन लोगो को कौन समझाए, हमें अपने Content की सुरक्षा खुद करनी होगी।

अपने Content को सुरक्षित कैसे रखना है यह आपको थोड़ी देर में पता चल जाएगा। आप अपनी Blog Post या Content को चोरी होने से बचा सकते है बहोत ही आसानी से, आपको बस एक छोटा सा काम करना पड़ेगा।

Blogger Post Content Copy Hone se Kaise Bachaye - (100% Working Way) 2021


इसे भी पढ़े- How to Add Code Box in Blogger Post

Blog Post Chori hone se Kaise Bachaye

अपने Blog Post को Copy होने से बचना बहोत ही जरूरी है। क्योंकि जब हम Blogger पर कोई भी Content Publish करते है तो उसको Google Search Engine में Index होने पर काफी समय लग जाता है।

लेकिन अगर किसी और ने आपकी मेहनत से लिखी Post को Index होने से पहले Copy कर के अपने Blog पर Publish कर दी, और आपसे पहले उसके Blog की Post Index हो गई तो आपकी Post Copyright समझी जाएंगी।

भले ही आपने खुद से अपनी Post को मेहनत से लिखा हो लेकिन आपकी Post को आपसे पहले किसी और ने Index करवा ली तो Search Engine आपके Content को ही Copyright समझेगा। इस लिए आप ये छोटा सा काम जरूर कर लीजिए, Blogger Post Content को Copy होने से कैसे बचाये


Blogspot Blog Par Post Content Copy Paste Disable Kaise Kare

अगर आप भी एक Blogger है और आपका Blog/Website Blogspot पर है। तो आप अपने Blog Content को Copy होने से रोकने के लिए आपको नीचे के Steps को Follow करना है।

आपको अपने Blog पर एक Code add करना होगा उसके बाद आपके Blog से Copy/Paste Disebled हो जाएगा। जिससे कि आपके Blog Post को कोई भी Copy नही कर पाएगा।

1- Step 
सबसे पहले आपको ये Html Code Copy कर लेना हैं

Code


 2- Step

  • अब आपको अपने Blog के Dashboard में जाना हैं
  • अब Layout के Option पर जाना हैं
  • अब Side bar में Add a Widget पर Click करना हैं
  • अब Html/JavaScript को add करना हैं
  • अब जो Code आपने Copy किया था उसे इस Box में Past कर देना हैं
  • अब Save पर Click कर देना है।

3- Step
अब अपने Blog/Website पर जाकर Post Open करें और Copy करने की कोसिस करें।

आपका Blog Post Copy नही होगा, क्योंकि आपके Blogspot Blog से Copy/Paste Disebled हो चुका होगा।

इसे भी पढ़ें- New Blog पर Unlimited Traffic कैसे लाएं?


How to Protect Article from Copy in Blogger

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि आप Blogger Post Content Chori Hone se Kaise Bachaye, आप इस तरीके का उपयोग कर के अपने Blog Post Content को Copy होने से बचा सकते है। 

अब आप भी अपना Blog Post Copy/Paste Disebled कर सकते है। ताकि आपके Blog Post Content चोरों से सुरक्षित रहे। आप इस जानकारी को Share कर दे, और आपको ये जानकारी कैसी लगी Comment में बताएं।

15 Comments

Comments any problem & advice

  1. Thank you :- https://www.hbgyan.com/

    ReplyDelete
  2. Thank you Thank you Thank you Thank you Thank youThank you Thank you Thank you Thank you
    SOOOOOOOOOOOOOOOOOOO much

    ReplyDelete
  3. Very helpful.... Thank you for informing us about this

    ReplyDelete
  4. Lekin aapke site par to nahi hai aisa
    Kyo...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kyonki mujhe apni site par aap logo ke liye code provide karne padte hai, aur aisa karuga to aap log code copy nahi kar paege.

      Delete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Bhut bdiya sir. New blogger k liye aap bhut help krte ho.
    https://www.berichhoti.website

    ReplyDelete
  7. Sir! Thank you itni acchi script dene ke liye.
    Aapse ek Request aur reh gayi.

    Aap please yeh bataiye ki "Apne Blog ki Screenshot lene se kaise bacha sakte hain"?

    Aapki badi meharbaani hogi, please sir.

    ReplyDelete
  8. sir ye to work nhi kar rha maine 3-4 bar try kiya. app please btaye ki aap fake to nhi bta rhe na. Kyuki ye kaam nhi kar rha maine kaffi try kiya.

    ReplyDelete
  9. agar or koi option ho to mujhe jaroor btaye sir.

    ReplyDelete

Post a Comment

Comments any problem & advice

Previous Post Next Post