आज हम जानेंगे कि Blogger URL में ?m=1 Problem को Fix और Remove कैसे कर सकते है. इस Problem को Fix करना बहोत ही आसान हैं.

जब भी हम Blogger पर अपना Blog बनाते है तो हम सभी को यह Problem आती है, कि जब हम अपने Blog को Desktop में Open करते है तो आपका Url सही दिखाई देता है.

    लेकिन अगर हम अपने Blog को Mobile में Open करते है तो हमारे Blog के Url के पीछे ?m=1 या फिर ?m=0 जुड़ा हुआ दिखाई देता हैं. इस Problem को Fix कैसे करना हैं मैं आपको यही बताने वाला हूं.

    How to Fix/Remove ?m=1 Problem From URL in Blogger Hindi 2021

    How to Fix ?m=1 Problem from Blogger

    आपको मैं बता देता हूं कि इससे कोई भी Probelm नही होती है. हम इसको इस लिए Remove करते है कि हमारे Blog का URL देखने मे अच्छा दिखाई दे और कोई Problem नही है.

    लेकिन अगर आप अपने Blog को Blogger से Wordpress में ले जाएंगे तो आपको ?m=1 की वजह से थोड़ी Problem आएगी. Redirect Error आता है इस लिए आपको इसे Fix करना बहोत जरूरी है.


    How to Remove ?m=1 from Blogger Complete Process in Hindi

    • सबसे पहले आपको अपने Blog के Theme में जाना हैं.
    • अब आपको Edit Html में जाना है.
    • अब आपको सबसे आखिरी में </body> का optin मिलेगा.
    • अब आपको </body> के ऊपर इस Code को Paste कर देना है जो आपको मैंने नीचे दिया हैं.

    Copy Html Code




    इसे भी पढ़ें- Blog Post में Html Code Box कैसे लगाायें

    इतना करने के बाद Blogger Url ?m=1 Problem Fix हो जाएगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे Comment में जरूर बताएं और साथ ही अगर कोई Problem आती है तो उसे भी बताएं।

    How to Remove ?m=1 from Blogger Url


    निष्कर्ष (Conclusion)

    आप लोग समझ गए होंगे कि Blogger Blog/Website के Url (Link) से ?m=1 कैसे Remove करें? और भी ऐसी ही ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारियो के लिए इस साइट पर हर दिन आते रहिये.

    आपको यह पर ऐसा ही quality content देखने को मिलेगा, अगर आपको कुछ और भी जानना है तो आप मुझसे इंस्टाग्राम पर बात कर सकते है

    4 Comments

    Comments any problem & advice

    1. This comment has been removed by the author.

      ReplyDelete
    2. brother I have applied the simply simple blogger theme officially given by blogger, and tried to add this code but still it didn't work:( help me in this brother

      ReplyDelete
      Replies
      1. Bro apply different theme like magify template or different theme but don't use blogger default themed

        Delete
    3. my friend, mera megaone ka templete hai, isme yeh code submit nahin ho rha hai, fix this issue.

      ReplyDelete

    Post a Comment

    Comments any problem & advice

    Previous Post Next Post